sarkari rseusl t result indi aनौकरी के साथ 'साइड बिजनेस' बहुत आसान है
sarkari result दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी नौकरी के साथ-साथ कुछ और काम करते हैं.
कुछ लोग इसे फ्रीलांसिंग कहते हैं, कुछ लोग साइड बिज़नेस. अब ये जो भी है, उसका चलन तेज़ी से बढ़ रहा है.
अमरीका में नौकरी करने वालों में से 12 फ़ीसद ऐसे हैं जो साथ में और भी काम करते हैं.
वहीं ब्रिटेन में ऐसे लोगों की तादाद क़रीब बीस लाख है.
यूरोप में नौकरी के साथ दूसरा काम करने वालों की तादाद सालाना पैंतालीस फ़ीसद की रफ़्तार से बढ़ रही है.
साफ़ है कि नौकरी के साथ कुछ और करने की कोशिश करने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.
अपने आस-पास ऐसे लोगों को देखकर आपका भी दिल करता होगा, कुछ और काम शुरू करने का.
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो हम आपको इस बारे में कुछ मशविरे दे सकते हैं.
पहली बात तो ये कि जो भी काम आप शुरू करना चाह रहे हैं उसकी अच्छी समझ होनी चाहिए.
मगर उससे भी पहले ज़रूरी ये है कि आपके अंदर वो काम करने की भरपूर ललक होनी चाहिए.
दूसरी बात ये कि आपको एक साथ कई काम करना आना चाहिए.
आपका मल्टीटास्किंग होना ज़रूरी है, वरना नौकरी के साथ कोई धंधा करने का इरादा आपके करियर को भी चौपट कर सकता है.
तीसरी और सबसे अहम बात है कि आपके पास इस नए काम के लिए वक़्त होना चाहिए. वरना सिर्फ़ इरादों से काम नहीं चलने वाला.
नौकरी के साथ नया काम शुरू करने से पहले ख़ुद से सवाल कीजिए कि आप ये काम क्यों शुरू करना चाहते हैं?
क्या आप ये काम पैसों के लिए करना चाहते हैं? या फिर आपके अंदर ये नया काम करने का जोश और ललक है.
क्या आप इस काम को शुरू करके आगे चलकर पूरी तरह कारोबारी बनना चाहते हैं? नौकरी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं?
इन सवालों के सही जवाब मिल जाएं तो आपको नया काम शुरू करने में आसानी होगी
जो भी काम आप शुरू करना चाहते हैं उसमें वक़्त लगना तय है.
जैसे कि आप नई वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन से लेकर डिज़ाइनिंग और लॉन्च तक ढेर सारे काम होते हैं.
बेहतर होगा नुक़सान उठाने से पहले आप बीमा करा लें.
इसी तरह दूसरे कामों में भी वक़्त और पैसे लगेंगे. तो अपनी प्लानिंग में इन सब बातों का ख़्याल रखें.
बाज़ार में उतारने के लिए कोई नया उत्पाद बनाना है तो उसकी मांग, उसके बाज़ार, उसमें नई ख़ूबियों की ज़रूरत के बारे में ख़ूब सोच विचार कर लें.
फिर उसकी सही क़ीमत के बारे में भी फ़ैसला लेना ज़रूरी है.
उस उत्पाद की मार्केटिंग कैसे करेंगे, ये देख लेना सबसे ज़रूरी है. क्योंकि प्रोडक्ट बनाना आसान है.
उसे बेचने के लिए ख़रीदार तलाशना सबसे मुश्किल काम है.sarkari results
अगर आपके उत्पाद के लिए बाज़ार नहीं है, तो उसे बनाना बेकार होगा.
जब ख़रीदार नहीं होंगे, तो, आपका वक़्त, आपकी मेहनत और आपके पैसे, सब बेकार जाएंगे.
नए प्रोडक्ट पर आप प्री-सेल या प्री-ऑर्डर के ऑफर से अपने उत्पाद के लिए संभावनाएं तलाश सकते हैं.
आपकी बनाई चीज़ों के ग्राहकों के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए.
सिर्फ़ ये कहना कि आप 35 से 55 साल की उम्र के लोगों को टारगेट करेंगे, कम होगा.
अपने टारगेट की सही पहचान कीजिए. भले ही वो कोई एक शख़्स ही क्यों न हो. उसकी ज़रूरतों के बारे में सही समझ होनी चाहिए.
नया काम शुरू करने से पहले आप अपनी नौकरी की शर्तें देख लें.
हो सकता है कि नौकरी की कुछ शर्तें ऐसी हों, जो आपके नया काम शुरू करने में अड़ंगा डालें.
इस बारे में जानकारी न होने पर आपकी नौकरी पर भी मुसीबत आ सकती है. बेहतर होगा, इसकी पड़ताल कर लें.
नये काम में आपका एकमात्र फ़ोकस अ sarkariresult
Comments
Post a Comment